लुधियाना में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पंजाब पुलिस में तैनात एक ASI (Assistant Sub-Inspector) ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रानी झांसी रोड स्थित DIG रेंज के हाउस में हुई, जहां वह पिछले कई सालों से ड्यूटी कर रहे थे।
घटना कैसे हुई
जानकारी के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी की पहचान तीर्थ सिंह (उम्र लगभग 50 साल) के रूप में हुई है। वह मुल्लापुर दाखा (लुधियाना) के रहने वाले थे और पिछले 4-5 सालों से DIG हाउस में मिसलेनियस स्टोर कीपर के तौर पर तैनात थे।
सोमवार रात वह अपनी नाइट ड्यूटी पर पहुंचे थे। उनके साथियों के अनुसार, वह रात में कुछ चुप-चुप से थे और ज़्यादा बातचीत नहीं कर रहे थे।
फिर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे, उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर हाउस में तैनात अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने देखा तो तीर्थ सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। यह देखकर सभी हैरान रह गए।
इसके बाद तुरंत DIG और थाना नंबर 8 पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मौके से सभी सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि तीर्थ सिंह ने आत्महत्या क्यों की।
पुलिस के अनुसार, वे आत्महत्या और गलती से गोली चलने—दोनों पहलुओं से जांच कर रहे हैं।
संभावना जताई जा रही है कि रिवाल्वर साफ़ या सेट करते समय गलती से गोली चल गई हो।
DIG सतिंदर सिंह ने भी कहा है कि अभी जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
परिवार कनाडा में रहता है
पुलिस ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं — एक बेटा और दो बेटियाँ, और तीनों इस समय कनाडा में रहते हैं।
घटना की सूचना परिवार और उनके लोकल रिश्तेदारों को दे दी गई है।
फिलहाल, पुलिस परिजनों और साथियों से जानकारी जुटा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिरकार तीर्थ सिंह ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
पुलिस विभाग में शोक
इस घटना से पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है।
तीर्थ सिंह अपने काम को लेकर ईमानदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति बताए जा रहे हैं।
सहकर्मियों का कहना है कि उन्होंने कभी किसी परेशानी की बात खुलकर नहीं की थी।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण सामने आएगा।